UP Home Guard Bharti 2022

UP Home Guard Bharti 2022

UP Home Guard Bharti 2022 : होमगार्ड के 32000 खाली पदों पर भर्ती होगी

होमगार्ड विभाग सशक्त महिला में सक्षम युवाओं की भर्ती करेगा परिवार में होमगार्ड जवानों की खाली पड़े 32000 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है हर साल 7000 पुरुष और 4000 महिला जवान के पद भरे जाएंगे इसमें 20 फ़ीसदी महिलाओं की भागीदारी होगी सरकार के 100 दिन के कल्याण संकल्प पत्र में विभाग में पहली प्राथमिकता में भर्ती हो रखा है होमगार्ड मुख्यालय में 31 मार्च को होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अगुवाई में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव खाली पदों पर भर्ती और उपलब्धियों के संबंध में प्रस्तुतिकण दे चुके हैं।

उम्मीद है जल्द ही इसके आवेदन शुरू हो जाएंगे । ऐसे अभ्यर्थी जो पुलिस विभाग में जाना चाहते हैं ये उनके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है । तो बिना देरी किए अपनी तैयारी में जुट जाए। इस भर्ती से संबंधित जानकारी हम आगे भी इसी प्रकार से देते रहेंगे । और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Channel को भी सबस्क्राइब कर सकते है । भर्ती से संबंधित और अधिक जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी गई है ।

DIG रंजीत सिंह बताते हैं कि विभाग में 118348 पदों के सापेक्ष 85 हजार होमगार्ड हैं। करीब 32000 पद खाली हैं हर साल 4000 जवान रिटायर हो रहे हो महिलाओं के 4000 पद में से 1500 पद खाली हैं।

भर्ती Home Guard Bharti
आयु 18 – 45 वर्ष As on Date 01.07.2022
चयन प्रक्रिया (Selection Process) शारीरिक मापन परीक्षण [PST]
शारीरिक दक्षता परीक्षण [Physical Efficiency Test]लिखित परीक्षा [Written Exam]

मेरिट सूची [Merit List]
चिकित्सा परीक्षण  [Medical Test]

स्थान उत्तर प्रदेश
शुरुआत तिथि  Online Application Date जल्द जारी होगी
अंतिम तिथि Last Date आवेदन शुरू होने से 45 दिन तक
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) यहाँ क्लिक करें
UP होमेगार्ड चयन प्रक्रिया (Selection Process)
  • शारीरिक मापन परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • मेरिट सूची (Merit List)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

UP Home Guard Bharti 2022UP Home Guard Bharti 2022

UP Police Constable 26382 New Vacancy 2022 || Online Apply Date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *