[quads id=2]
In this article i am going to tell you about ssc gd constable physical exam 2019. Here many fake candidates caught by cisf in chhatisgarh bhilai center.
दोस्तों में बात कर रहा हूँ अभी हाल ही में एसएससी जी डी की शारीरिक दक्षता 13 अगस्त से शुरू हुई है। जिसमे बहुत से अभ्यर्थियों की परीक्षा की अन्य व्यक्ति द्वारा दी गई थी और जब असली अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के लिए पहुंचे तो जब उनका biomatric करवाया गया तो मिलान न होने पाने के वजह से उनकी और अधिक जाँच करवाई गई जिसमे सामने आया कि परीक्षा की अन्य व्यक्ति ने दी थी। जिसके लिए उसने पचास से डेढ़ लाख रूपये तक लिए है। माना जा रहा है कि ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक हो सकती है। अब सभी सेंटर और अधिक सख्ती से जाँच हो रही है इसके आदेश भी दे दिए गए हैं। अगर ऐसा कोई अभ्यर्थी हो तो वो शारीरिक दक्षता के लिए न जाए तो ही अच्छा होगा। इसकी लिंक को अधिक से अधिक शेयर जरूर करे ताकि ये जानकारी सभी तक पहुंच पाए। और अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें धन्यवाद।

[quads id=2]