Join Our WhatsApp Group 👉 Join Now
Join Our Telegram Channel 👉 Join Now

SSC GD MEDICAL FULL DETAILS 2018

SSC GD MEDICAL कैसे होता है?: हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एसएससी जीडी मेडिकल के बारे में और आप सभी को बताने वाले हैं कि एसएससी जीडी का मेडिकल कैसे होता है क्या-क्या चीज है चेक की जाती है और कौन कौन से डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए ।

Documents : जब आप मेडिकल के लिए जाएंगे तो सबसेे पहले आपके डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे। जब आपके पूरे डॉक्यूमेंट सही पाए जायेंगे तो आप को मेडिकल के लिए भेज दिया जाएगा । अगर आप के डाक्यूमेंट्सस में कोई भी कमी पाई जाती है तो हो सकता है कि आपको मेडिकल से बाहर किया जा सकता है या आपको कुछ समय दिया जा सकता है उस समय के अंतराल में आपको सभी डाक्यूमेंट्स मेडिकल विभाग को सौंपने होंगे ।

DOCUMENTS LIST:

  • High school passing certificate
  • Mark Sheet (if both are not attached)
  • Caste Certificate
  • Domicile or PRC
  • ID Proof
  • Application form
  • Charter Certificate issued by gram pradhan or other
  • 6 color photograph

OLD CERTIFICATE : आप में से बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी होंगी जिन्होंने पुरानी डाक्यूमेंट्स यानी पुरानी सर्टिफिकेट यूज किए होंगे वह सभी अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि अगर हमने पुरानी सर्टिफिकेट यूज किए हैं तो हमें मेडिकल से बाहर तो नहीं किया जाएगा । तो मैं आप सभी को बता दूं कि आपके सर्टिफिकेट कितने भी पुराने हो उसी से फर्क नहीं पड़ता फर्क पड़ता है कि आपकी जो डाक्यूमेंट्स हैं वह सभी ओरिजिनल होनी चाहिए और वही डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जो आपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय लगाए थे आप सभी को बता दो कि अगर आपने ऑनलाइन फॉर्म भरते समय पुराने सर्टिफिकेट लगाएं तो अभी भी आपको वही सर्टिफिकेट दिखाने होंगे क्योंकि वहां पर आप सभी ने उनकी डिटेल फिल की हुई है दूसरी बात अगर आपको कोई भी डाउट होता है तो आप एक काम कर सकते हैं कि आप नए सर्टिफिकेट भी बनवा सकते हैं और दोनों को साथ में लेकर जाएं जो भी सर्टिफिकेट होंगे आपके वहां पर कंसीडर लिए जाएंगे ।

DOMICILE OR PRC : बात करते हैं डोमिसाइल या पीआरसी के बारे में यानी निवास प्रमाण पत्र तो सभी लोग ऐसे में जानना चाहते कि जो निवास प्रमाण पत्र है वह केंद्र सरकार द्वारा बना होना चाहिए राज्य सरकार द्वारा बना होना चाहिए तो मैं आप सभी को बता दूं कि जो आपको डोमिसाइल बना होता है वह राज्य सरकार द्वारा ही बना होता अगर आपके पास राज्य सरकार द्वारा बना हुआ है तो आप उसे ले जा सकते बेफिक्र ओके आपके साथ कोई भी दिक्कत नहीं होगी आपको उसी के साथ पास कर दिया जाएगा अगर आपका वह पुराना सर्टिफिकेट भी है तभी भी कोई दिक्कत नहीं होगी बस वह ऑनलाइन होना चाहिए 2017 का होगा तभी वह आपका मान्य होगा।

CASTE CERTIFICATE :

बात करते हैं जाति प्रमाण पत्र की तो जाति प्रमाण पत्र के बारे में भी काफी लोगों को डाउट है सभी लोग जानना चाहते हैं कि जाति प्रमाण पत्र केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा किसके द्वारा बना होना चाहिए तो देखिए यहां पर मैं आप सभी को बता देता हूं अगर आप एससी एसटी केटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो आपका जो का सर्टिफिकेट है कि राज्य सरकार से बना हो या केंद्र सरकार से बना हो आपको कोई भी दिक्कत नहीं है वहीं पर मैं बात करूं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की तो उनका जो का सर्टिफिकेट केंद्र सरकार द्वारा ही बना होना चाहिए वहीं पर मैं बात आती है तो 2018 के आसपास का बना हुआ है तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी वहीं पर बात करूं तो SC/ST कि तो आप का 2017 का 18 का जाति प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिए तो आपका सर्टिफिकेट मान्य कर लिया जाएगा और आपको वहां पर मेडिकल में कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

MEDICAL : बात करते मेडिकल की की मेडिकल कैसे होता तो दिख ही मैं आप सभी को बता दूं क्या आपको जो मेडिकल होता है लगभग आर्मी की तरह होता है लेकिन उससे थोड़ा इजी होता है इसलिए आपका मेडिकल जो होता आसान हो जाता है लेकिन मेडिकल में कुछ पॉइंट है क्योंकि बहुत ज्यादा टफ और उन प्वाइंटों के लिए आपको कैसे भी पास नहीं किया जा सकता अगर आपमें वह प्रॉब्लम है तो यह समझो आपको बाहर होना ही पड़ेगा अब जैसे कि मैं बात करूं कि

नॉक नी : आप सभी जानते होंगे जो दोनों घुटने आपस में टकराते हैं इनके बीच में गैप नहीं होता वह नौकरी होता है और यह पॉइंट बहुत ज्यादा लोगों में पाया जाता है और जिन लोगों में पाया जाता है उन्हें डेफिनटली मेडिकल से बाहर कर दिया जाता है ।

FLAT FOOT : दूसरा और काफी महत्व पॉइंट होता है फ्लैट फुट के बारे में काफी अभ्यर्थी जानते भी होंगे और मैं आप सभी को बता दूं फ्लैट फुट क्या होता है अगर आपका जो पैर होता है बिल्कुल समतल है उसमें बीच में स्पेस नहीं है तो आपका पैर बिल्कुल फ्लैट फुट माना जाएगा और यह काफी मेन प्वाइंट में से 1 पॉइंट होता है अगर आपने यह समस्या है तो आप को मेडिकल से बाहर होना पड़ सकता है क्योंकि कभी-कभी अच्छे तरीके से चेक कर लिया जाता है इसको पॉइंट दिया जाता है हालांकि इसके लिए री-मेडिकल ले सकते हैं लेकिन आपको यहां पर बाहर किया जा सकता है ।

PILES (बवासीर): बवासीर यानी पाइल्स यह भी बहुत कॉमन प्रॉब्लम है जो अधिकतर काफी अभ्यर्थियों में देखने को मिलती है और मेडिकल के समय काफी अभ्यर्थी इसमें बाहर भी होते हैं लेकिन मैं आप सभी को बता दूं कि इस प्रॉब्लम से बहुत ही आसानी से बचा जा सकता अगर अभी आपका मेडिकल होने वाला है तो आप डॉक्टर से जाकर कंसल्ट कर सकते हैं क्योंकि 8 से 10 दिन में यह बवासीर की प्रॉब्लम सॉर्ट आउट हो जाती है और जब आपका मेडिकल हो उस टाइम आपको ये नहीं होनी चाहिए बस उसके बाद अगर दोबारा से प्रॉब्लम हो जाती है तो कोई नहीं है बस मेडिकल टाइम पर आपके साथ यह प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए तो आपको वहां पर डेफिनटली पास कर दिया जाएगा अगर आप इसके लिए कोई भी इलाज नहीं कर पाते और आपके साथ यह प्रॉब्लम मेडिकल के समय भी रहती है तो आपको मेडिकल से बाहर कर दिया जाएगा हालांकि इसके लिए आपको रिमेडिकल मिल जाएगा लेकिन री-मेडिकल में भी अगर आपकी प्रॉब्लम होती है तो आपको फेल कर दिया जाएगा।

LAB TEST : मेडिकल के समय कुछ आपके लैब टेस्ट भी करवाए जाते हैं जैसे आपका यूरिन टेस्ट/ ब्लड टेस्ट और आपके एक्स-रे, ये तीन टेस्ट वहां पर आपके करवाए जाते हैं क्योंकि मैं आप सभी को बता दूं एक्स-रे से आपके टीवी जैसी बीमारी का पता चलता है वहीं पर यूरिन टैक्स से आपके कुछ इंटरनल जो बीमारियां होती उनका पता चलता है उसी तरीके से ब्लड टेस्ट से भी कुछ बीमारियों का पता चलता है जो कि सामने से देखने से पता नहीं चलता तो यह तीन टेस्ट वहां पर आपके करवाए जाएंगे लेकिन कुछ अभ्यर्थी होते हैं जो भी कुछ छोटी-मोटी गलतियां कर देते हैं उसके बारे में मैं आप सभी को बता दूं वह गलती होती है यूरिन टेस्ट को लेकर मैं आप सभी को बता दूं जब मैंने यूरिन टेस्ट मेरा हुआ था उस टाइम जब मेरा मेडिकल हुआ था तो काफी अभ्यर्थियों ने अपने यूरिन में पानी मिला दिया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि हमारे यूरिन में यूरिया की मात्रा ज्यादा हो सकती है हम पानी मिला देंगे तो हम पास हो जाएंगे लेकिन उसकी वजह से भी फेल हो गए थे क्योंकि आपको नहीं पता होता है कि उस में यूरिया की मात्रा ज्यादा है या नहीं और भी कोई प्रॉब्लम है तो आप अपने डॉक्टर से जाकर बात कर सकते हो और उस चीज का कंफर्म कर सकते हैं।

EYE TEST:

बात करते हैं आंखों के टेस्ट के बारे में तो मैं यहां पर आप सभी को बता दूं कि आंखों के दो टेस्ट किए जाते हैं और 2 टेस्टों में से एक होता आपका डिस्टेंस विजन एक आपका होता है कलरविजन केवल दो ही यहां पर आपके टेस्ट करवाए जाते हैं डिस्टेंस विज़न में होता है कुछ दूरी पर आपके सामने कुछ लिखा होता है उन सब में से आप को पहचानना होता है कि आगे क्या लिखा हुआ है कुछ लेटर लिखे होते एबीसीडी करके वह आपको बतानी होती है कि क्या लिखा हुआ है वही मैं बात करूं कलर विजन की तो कलर विजन के बारे में आप सभी जानते हैं कि उसमें विवेद होता है यानी अपने रंगों को पहचानना उसमें रेड ग्रीन इन कलर ओं में कुछ दिक़्क़त आती है यानी कुछ प्रॉब्लम आती है पहचानने में तो अगर आपके साथ ऐसी कुछ प्रॉब्लम होती है तो यानी आपको कलर विजन की प्रॉब्लम है और वहां पर आपको बाहर किया जा सकता है वहां पर आपको एक बुकलेट दिया जाएगा कौन सा अक्षर लिखा हुआ है वह आपको बताना हो ताकत नहीं है तो आप फटाफट से उसे आराम से बता देंगे अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप नहीं बता पाएंगे।

अगर आपको इसके अलावा भी किसी पॉइंट के बारे में जानना है तो आप हमें कमेंट करके लिख सकते नीचे कमेंट करके जरूर बताएंगे आपको किस पॉइंट के बारे में जानना है हम उसके बारे में मैं यहां पर अपडेट कर देंगे और इससे अधिक और जानकारी आपको चाहिए तो आप हमारी यूट्यूब चैनल स्टडी फॉर ड्रीम्स पर जाकर विजिट कर सकते हैं वहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप को दिया गया पोस्ट काफी पसंद आया हुआ दिया गया पोस्ट पसंद आया और ऐसी जानकारी भविष्य में और भी पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट स्टडी फॉर ड्रीम्स डॉट इन पर लगातार विजिट करते आपको ऐसी अच्छी जानकारियां मिलती रहेंगी।

CLICK HERE FOR CASTE CERTIFICATE FORMAT

Related Posts

Leave a Comment