SSC GD CONSTABLE 2018-19 – ANSWER KEY
हेलो स्टूडेंट्स आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ एसएससी GD कांस्टेबल 2019 के बारे में आप सभी को पता होगा की इसकी परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च तक कराई गई थी।
DETIALS
परीक्षा संपन्न होने के बाद बाद के नोटिस जारी किया गया जिसमे बताया गया कि केवल 58% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया यानी करीब 31 लाख इसके साथ ही परीक्षा के परिणाम की तिथि भी जारी कर दी गई। कि परीक्षा का परिणाम 31 मई 2019 को जारी कर दिया जायेगा। लेकिन उस से पहले उत्तर कुंजी जारी होनी है जो की अभी तक जारी नहीं की गई है। लेकिन इस सप्ताह के अंत तक उत्तर कुंजी (answer key ) जारी कर दी जाएगी। आप अपना यूजर name एंड password डालकर objection दर्ज करा सकते हैं।
IMPORTANT
सबसे जरुरी बात ये है कि आपको लगता है कि प्रश्न कोई सही जवाब नहीं है तो आप आपत्ति जरूर दर्ज करवाए।
परिणाम की बात करे तो कि इस बार फिजिकल के लिए कितने गुना अभ्यर्थी को पास किया जा सकता हैं और मेडिकल के लिए गुना को पास किया जायेगा तो आपको बता दे की फिजिकल में अनुमानित 6 गुना को पास किया जायेगा और बात करे मेडिकल के लिए तो केवल 2 गुना को ही मेडिकल के लिए पास किया जायेगा।
REMEMBER THIS
अगर आप चाहते हैं की आपका चयन शतप्रतिशत हो जाये तो अब आपको सबसे ज्यादा ध्यान आपको अपने फिजिकल पर देना होगा क्योंकि आपको पता अगला चरण आपका फिजिकल है और फिजिकल ही आपका चयन का निर्णय करेगा। क्योकि सबसे अधिक अभ्यर्थी फिजिकल में ही असफल होते हैं। इसलिए अभी आपको फिजिकल पर फोकस करना है। मानिये फिजिकल पास तो चयन पक्का
एसएससी GD कॉन्स्टेबल से सम्बंधित और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं। वहाँ पर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
उम्मीद करता हूँ आपको दी गई जानकरी पसंद आयी होगी। अगर आप और भी ऐसी जानकारी चाहते हैं तो निरंतर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।