Indian OIL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए IOCL ने लॉ ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है | इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है |
उम्मीदवार जो कोई भी Indian OIL की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहा हैं, वह 8 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकता है| इस भर्ती के माध्यम से कुल 12 पदों को भरा जाएगा | अगर आप भी Indian OIL में काम करने की इच्छा रखते हैं तो नीचे दी गई सारी बातों को ध्यान से पढ़ें.
Indian OIL में नौकरी पाने की योग्यता
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करना चाहता है , उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एलएलबी के साथ Graduate degree or 5 year integrated LLB degree होनी चाहिए |
Read Also:
- RRC SR Sports Quota Recruitment 2025 – 10th Pass Job Apply Online
- RCFL Apprentice Recruitment 2025 – 12th Pass Job Apply Online
- RRC ER Sports Quota Recruitment 2025 – 10th Pass Job Apply Online
Indian OIL में ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा
जो कोई भी General/EWS कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए और OBC, SC, ST and PwBD कैटेगरी वालो की आयु सीमा में छूट दी गई है |
Indian OIL में किस तरह मिलेगी नौकरी
जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन पीजी CLAT 2024 परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर शॉट लिस्ट किया जाएगा | इसके बाद ग्रुप Discussion (GD), Group Task (GT) and Personal Interview (PI) होगा |
Indian OIL अन्य जानकारी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा | युवाओं को आवेदन शुरू करने से पहले अपने Documents तैयार कर लेने चाहिए, जिसमें हाल ही की Passport आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर शामिल हैं | आवेदन के लिए एक वैध ईमेल और मोबाइल नंबर का पंजीकरण जरूरी है, जिसे बाद में बदला नहीं जा सकता | युवाओं को अपना पीजी क्लैट 2024 एडमिट कार्ड नंबर, आवेदन संख्या, जन्म तिथि और क्लैट स्कोर प्रदान करना होगा |