भारतीय वायु सेना एयरमैन ग्रुप ‘Y’ नॉनटेक्निकल के पदों पर भर्ती के लिए 17 फरवरी 2020 से 20 फरवरी 2020 तक रैली भर्ती का आयोजन करने जा रहा है। अगर आप भी भारतीय वायु सेना ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप भी इस रैली प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं।
Indian Air Force Airmen Recruitment 2020 :
इंडियन एयरफोर्स गुजरात, दीव और दमन दादर और नागर हवेली केंद्र शासित प्रदेश के होनहार और अविवाहित भारतीय और नेपाली युवकों को एयरमैन ग्रुप ‘Y’ non-technical के पदों पर भर्ती करने के लिए गुजरात के उदना में एक रैली भर्ती का आयोजन करेगा पात्र इच्छुक अभ्यर्थी की श्रेणी भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
Rally Bharti Venue :
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय उधना मगदल्ला रोड वेसू सूरत गुजरात
Rally Bharti Date :
17 February 2020 to 20 February 2020
Rally Bharti Program :
17 फरवरी 2020 और 18 फरवरी 2020 को आयोजित भर्ती रैली में शामिल जिले :
निम्नलिखित जिले के अभ्यर्थियों का ग्रुप बाई मेडिकल असिस्टेंट के लिए 17 फरवरी 2020 को पीएफटी एंड लिखित परीक्षा ली जाएगी जबकि 18 फरवरी को एडेप्टेबिलिटी टेस्ट 1 एंड 2 लिया जाएगा ।

19 फरवरी 2020 और 20 फरवरी 2020 को आयोजित भर्ती रैली में शामिल जिले :
निम्नलिखित जिले के अभ्यर्थियों का ग्रुप बाई मेडिकल असिस्टेंट के लिए 19 फरवरी 2020 को पीएफटी एंड लिखित परीक्षा ली जाएगी जबकि 20 फरवरी को एडेप्टेबिलिटी टेस्ट 1 एंड 2 लिया जाएगा ।

Educational qualification :
- 10+2 with Physics, Chemistry and Biology with English
- 50% Aggregate Marks with 50% in English
Age Limit :
Candidate should be Born between 17 January 2020 to 30 December 2003 (both include)